नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मोटिवेशनल स्पीकर और यूपीएससी कोचिंग से जुड़े अवध ओझा ने आज दो दिसंबर को आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया. उनका पार्टी में शामिल होना दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है.
केजरीवाल व सिसोदिया ने किया स्वागत
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ओझा को पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, “अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं, और उनके योगदान को हम सभी जानते हैं.” ओझा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे उन्हें बहुत प्रभावित करते हैं, और इसी कारण उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.
https://x.com/AamAadmiParty/status/1863476670667403345

Also Read: Farmers Protest : किसानों का दिल्ली कूच, चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम, जानें क्या है डिमांड

