रांची: देशभर के 4000 से ज्यादा शहरी निकायों में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रैंकिंग जारी हो गया है. गुरुवार 11 जनवरी 2024 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में शहरों का स्वच्छता रैंकिंग जारी किया गया. जिसमें पूरे देश में इंदौर और सूरत को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बात झारखंड की करें तो लौहनगरी जमशेदपुर को एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में क्लिन सिटी के रुप में सम्मानित किया गया है तो 25 हजार से ज्यादा आबादी वाले नगर निकायों में झारखंड के बुंडू को क्लिन नगर निकाय के रुप में अवार्ड दिया गया है.
सचिव और निदेशक ने दी बधाई
नगर विकास एवम आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार नें जमशेदपुर और बुंडू के पदाधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है. इसके साथ ही सभी निकायों को अगले वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया गया.
सरकार और नगर निकायों द्वारा उठाए गए कदम
- डोर टू डोर कचरा का उठाव सुनिश्चित किया गया
- सूखा और गीला कचरा को सेग्रिगेट करनें पर निकायों का जोर रहा
- ड्राई वेस्ट प्रोसेसिंग पर भी झारखंड के नगर निकायों का जोर रहा
- पब्लिक और सामुदायिक टॉयलेट की सफाई सुनिश्चित की गयी
- वाटर बॉडी की सफाई सुनिश्चित किया गया
- राज्य के 49 नगर निकायों में स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम चलाया गया और लोगों के बीच जागरुकता बढ़ानें के भी प्रयास किए गए
मिशन निदेशक ने दिया सुझाव
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) झारखंड और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने राज्यभर से पहुंचे निकाय कर्मियों खासकर राज्य सरकार की से ओर नव नियुक्त नगर प्रशासक,कार्यपालक पदाधिकारियों और नगर प्रबंधकों के साथ बातचीत की और कहा कि हमें और बेहतर प्रदर्शन करनें की जरुरत है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग का तौर तरीका बदला है वैसे में हमें सफाई के साथ साथ स्ट्रेटजी के साथ कुछ अन्य बिंदुओं पर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे शहरों को गार्बेज फ्री स्टार रैंकिंग और  ODF ++ प्राप्त करने की आवश्यक्ता है. तब हम देश के अव्वल शहरों का मुकाबला कर खुद को नंबर वन और टू का पोजिशन दिला सकते हैं.
कार्यक्रम में रहे मौजूद
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी,केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य सचिव मनोज जोशी, केन्द्र सरकार के अन्य अधिकारी तथा राज्य सरकार की ओर से सूडा निदेशक अमित कुमार,सूडा के उपनिदेशक कृष्ण कुमार,20 से ज्यादा नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी और अन्य निकायों के नगर प्रबंधक मौजूद रहे.

 

