Joharlive Team
चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी, सलमान जफर खिजरी, डीपीएम जेएसएलपीएस, निशांत एक्का, सभी सीडीपीओ, सभी बीपीएम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए। उपायुक्त द्वारा बैठक में जिले के कुल 1124 आंगनबाड़ी केन्द्र को तक राशन (टेक होम राशन) पहुंचाने को लेकर विस्तार पुर्वक चर्चा की गई। समाज कल्याण विभाग एवं जेएसएलपीएस को समन्वय स्थापित कर 26 जनवरी 2020 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में जनवरी माह तक के राशन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पौष्टिक आहार संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हों।