Johar Live Desk : असमिया सिंगर जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म ‘रोई-रोई बिनाले’ 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जुबिन की मौत बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गई थी। उनकी मौत पर असम और पूरे देश में शोक की लहर थी।
फिल्म म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिस पर जुबिन ने करीब 19 सालों से काम किया। यह उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति है। फिल्म की रिलीज के बाद उनके फैंस ने इसे देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ जुटाई। असम में कई थिएटर्स सुबह 4 बजे से टिकट लेने के लिए फैंस की लाइन लगी थी।

फिल्म का प्रदर्शन और क्रेज :
- ‘रोई-रोई बिनाले’ असम और भारत की 30 शहरों में 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
- असम में फिल्म हाउसफुल चल रही है और अगले एक हफ्ते की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
- फिल्म की मांग को देखते हुए असम में 8 नई स्क्रीन भी खोली गई हैं, जिनमें शो सुबह 5 बजे से आधी रात तक चलेंगे।
- असम में जुबिन की श्रद्धांजलि के रूप में फिलहाल कोई और फिल्म थिएटर्स में नहीं दिखाई जाएगी।
सरकारी और फैंस की प्रतिक्रिया :
- असम सरकार ने फिल्म की रिलीज से प्राप्त राज्य जीएसटी कलेक्शन को कलागुरु आर्टिस्ट्स फाउंडेशन को देने की घोषणा की है।
- डायरेक्टर राजेश भुयान ने कहा, “यह जुबिन की फिल्म नहीं बल्कि लोगों की फिल्म है। लोग सुबह 4 बजे फिल्म देखने आए, यह ऐतिहासिक है।”
- निर्माता श्यामंतक गौतम ने बताया कि हर स्क्रीनिंग हाउसफुल है और विदेशों से भी फिल्म की डिमांड आ रही है।

फिल्म में जुबिन गर्ग की मूल आवाज की रिकॉर्डिंग भी शामिल है, जो फैंस के लिए खास ट्रिब्यूट है। माना जा रहा है कि फिल्म असमिया सिनेमा में एक बड़ा बदलाव ला सकती है और 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

Also Read : ‘रन फॉर यूनिटी’ में राष्ट्रीय समरसता का संदेश दे गयी कोडरमा पुलिस

 

