Jamshedpur: जमशेदपुर के पटमदा में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 30 वर्षीय गंगासागर टुडू की मौत हो गई। वे लावा पंचायत के कियाबोहाल गांव के रहने वाले थे और मजदूरी के लिए जमशेदपुर जा रहे थे। जलडहर पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार बालू लदे डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर गलत दिशा में आ रहा था और टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद गंगासागर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टाटा–पटमदा मुख्य सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने और डंपर चालकों की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं।
मौके पर थाना प्रभारी करमपाल भगत, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग और मुखिया कानूराम बेसरा पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
Also read:आदिवासी बनने के नाम पर झारखंड को दो टुकड़ों में बांटने की साजिश : गीताश्री
Also read:रेल रोको आंदोलन : चाकुलिया स्टेशन पर परेशान यात्रियों की मदद को आगे आई मारवाड़ी युवा समिति
Also read:नाबालिग लड़कियों को ले जा रहे थे धर्मांतरण कराने, टाटानगर स्टेशन पर तीन धराये