Gumla : जिले के भरनो थाना क्षेत्र के महूगांव टंगराटोली में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खाना खाते समय घर की कच्ची दीवार अचानक ढह गई, जिसकी चपेट में आने से 45 वर्षीय लीचा उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया।
बुधवार सुबह पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा। इस बीच भरनो प्रखंड के मुखिया सुकेश उरांव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि लीचा उरांव परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। ऐसे में उन्होंने सरकार से मुआवजा और त्वरित आर्थिक सहायता की मांग की है।
लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों की जर्जर दीवारें ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुकी हैं। आए दिन ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं, जिससे सुरक्षित आवास की समस्या एक बार फिर उजागर हो गई है। फिलहाल, परिवार को आपदा राहत कोष से मदद मिलने की उम्मीद है।
Also read: बारिश से गिरी दो मकान की दीवार, दहशत में घरवाले