Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी डैम में 30 वर्षीय सागर मुर्मू नहाने के दौरान डैम में डूब गए। सागर अपने दो दोस्तों के साथ सुबह लगभग 6:30 बजे नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सागर को पानी से बाहर निकालकर एमजीएम अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
सागर मजदूरी करता था और घर का छोटा बेटा था। वह घोड़ाबांधा क्षेत्र का निवासी था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से खुले जल स्रोतों में नहाने से बचने की अपील की है।
Also read: छोटा बांकी डैम में नहाते समय युवक की डूबने से मौ’त…
Also read: रांची में तीन बड़े फ्लाईओवर परियोजनाओं पर मंथन, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जरूरी निर्देश
Also read: टाटा-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आया युवक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौ’त…