Koderma : सोशल मीडिया पर रील्स और सेल्फी का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन यह दीवानगी अब जानलेवा बनती जा रही है। कोडरमा के तिलैया डैम स्थित जवाहर घाटी में युवाओं का रील्स बनाने का जुनून इतना बढ़ गया है कि वे रेल लाइन और पुल के बीचों-बीच खड़े होकर जान जोखिम में डाल रहे हैं।
यह इलाका कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेल रूट पर है, जहां से हर घंटे कोयला लदी मालगाड़ियों, मेल/एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनें गुजरती हैं। इसके बावजूद कुछ युवा इस पुल पर खड़े होकर रील्स बना रहे हैं, जहां सामने से ट्रेन आने पर उनके पास न भागने की जगह होगी, न बचने का कोई रास्ता। नीचे गहरे पानी वाला तिलैया डैम और ऊपर से आती ट्रेन – नतीजा सीधा मौत हो सकता है।
गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में युवा घाटी की प्राकृतिक सुंदरता देखने पहुंच रहे हैं। लेकिन रेल पुल अब “सेल्फी प्वाइंट” बन गया है। यहां कोई निगरानी नहीं होने के कारण हर दिन खतरे बढ़ते जा रहे हैं। मामले पर हजारीबाग टाउन आरपीएफ प्रभारी उदय शंकर ओझा ने कहा कि उन्हें वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि इस पर सख्त कार्रवाई होगी और रेलवे ट्रैक पर रील्स या सेल्फी लेने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि रेलवे ट्रैक ट्रेन संचालन के लिए है, न कि मनोरंजन के लिए। जीवन अनमोल है, उसे इस तरह जोखिम में नहीं डालना चाहिए।
Also Read : NH-19 पर खड़े कंटेनर में लगी भीषण आ’ग, फिर…
Also Read : पटना से गयाजी या बक्सर रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन, हो रही तैयारी
Also Read : राहुल गांधी ने एस. जयशंकर पर साधा निशाना, कहा – ध्वस्त हो चुकी है भारत की विदेश नीति
Also Read : मंईयां सम्मान योजना की राशि अब मिलेगी समय पर…जानिए कैसे
Also Read : जामताड़ा में निकाला गया ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, सेना को दिया गया सम्मान