Johar Live Desk: नोएडा में बीते शनिवार को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर में घायल हुए एक व्यक्ति की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। इस हादसे में उनकी 5 वर्षीय भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
राजा, उनकी भतीजी आयत और आयत के पिता गुल मोहम्मद नोएडा के सेक्टर-20 में अस्पताल से लौट रहे थे। आयत का इलाज कराने वे अस्पताल गए थे। लौटते समय हरियाणा नंबर प्लेट वाली बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा और गुल मोहम्मद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजा को सिर में गंभीर चोटें आई थीं और वह कोमा में चले गए थे। सोमवार सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
गुल मोहम्मद (45 वर्ष) की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे के बाद दो लोगों को लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीएमडब्ल्यू कार को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नोएडा सेक्टर-37 निवासी यश शर्मा (22) और सेक्टर-70 निवासी अभिषेक रावत (22) के रूप में हुई है।
यश शर्मा, जो पुरानी कारों की खरीद-बिक्री का काम करता है, ने यह गाड़ी एक हफ्ते पहले किसी अन्य व्यक्ति से उधार ली थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “जांच में पता चला है कि आरोपी एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। यह जांच की जा रही है कि क्या हादसे के समय वे नशे में थे या नहीं। उनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है।”