Ranchi : पूर्व-पश्चिम दिशा से आ रही नमी के प्रभाव से झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह जिलों में आज यानी मंगलवार को भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश व मेघ गर्जन की संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने मीडिया को बताया कि 21 से 23 मई तक पूरे राज्य में आंधी, बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इस अवधि के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
खूंटी में सर्वाधिक वर्षा
बीते 24 घंटों की बात करे तो खूंटी में 50 मिमी और रांची में 27 मिमी वर्षा दर्ज की गई. लातेहार में भी 41 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. सोमवार को उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है. हालांकि राज्य के कई हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मेदिनीनगर में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है. वहीं रांची का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री, जमशेदपुर में 36.2 डिग्री और बोकारो में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वज्रपात से तीन लोगों की मौत, पांच जख्मी
गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत लखैया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं सहित पांच लोग जख्मी हो गए. मृतकों में शंभू बैठा (55), धर्मेंद्र राम (35) और तरुण कुमार देव (18) शामिल हैं. जख्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
Also Read : डिमना लेक में नहाने उतरे दो किशोर लापता, तलाश जारी