New Delhi : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाक के कई बड़े नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज़ उठाई। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई।
इस बीच विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने सिंधु जल संधि को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा, “हमारी भूमिका सिर्फ एक मध्यस्थ की है। मीडिया में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि विश्व बैंक हस्तक्षेप करेगा, लेकिन यह गलत है।”
“We have no role to play beyond a facilitator. There’s a lot of speculation in the media about how the World Bank will step in & fix the problem but it’s all bunk. The World Bank’s role is merely as a facilitator,” World Bank President, Ajay Banga on Indus Waters Treaty… pic.twitter.com/s19jkAl7WG
— ANI (@ANI) May 9, 2025
अजय बंगा के इस बयान से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक बड़ा झटका मिला है।
इधर, भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश में ड्रोन और मिसाइल दागे थे, लेकिन भारत की आकाश मिसाइल प्रणाली और S-400 डिफेंस सिस्टम ने सभी खतरे को नाकाम कर दिया।
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगा।
क्या है सिंधु जल समझौता?
19 सितंबर, 1960 को भारत और पाकिस्तान के बीच Indus Waters Treaty पर हस्ताक्षर हुए थे। इस समझौते के अनुसार, भारत का पूर्वी नदियों- रावी, ब्यास और सतलुज पर नियंत्रण है जबकि पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों- सिंधु, झेलम और चिनाब से पानी मिलता है।
Also Read : जैश का टॉप कमांडर अब्दुल भारतीय हमले में ढेर, अमेरिका ने कहा ‘Thank you India’
Also Read : देश के 24 एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Also Read : रक्षा मंत्री आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक
Also Read : रांची में आर्मी इंटेलिजेंस और ATS का छापा, नकली यूनिफॉर्म जब्त
Also Read : IPL 2025 : करो या मरो की जंग में आज लखनऊ और आरसीबी आमने-सामने
Also Read : झारखंड में कूल मौसम को कहें अलविदा, कल से हीट वेव का येलो अलर्ट जारी
Also Read : बठिंडा में मिले ड्रोन मिसाइल के टुकड़े, फरीदकोट में इंटरनेट सेवा ठप