Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के चांपी गांव में 13 जुलाई की रात एक खौफनाक वारदात सामने आई थी। भूमि विवाद के चलते एक ही परिवार पर अज्ञात हमलावरों ने कुदाल और चापड़ से हमला कर दिया, जिसमें निरासी सरदार नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी बेटी गुलाबी सरदार और नतनी संध्या सरदार गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल दोनों का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद 14 जुलाई को कोवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए तीन संदिग्धों को चिह्नित किया, जिनमें से दो — शिशुधर सरदार और बिक्रम सरदार — की भूमिका की पुष्टि हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। दोनों आरोपी उसी गांव के निवासी हैं जहां घटना घटी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया गया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस की तत्परता और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की सराहना की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी गंभीरता से जांच कर रही है।