Motihari : मोतिहारी जिले के पीपरा थाना में तैनात महिला दारोगा आभा कुमारी को घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात ने विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद की। जानकारी के मुताबिक, दारोगा आभा कुमारी ने एक केस में आरोपी से बेल दिलाने के एवज में ब्रांडेड कपड़े और नकद पैसे की मांग की थी। पीड़ित ने इस बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे व्हाट्सएप के जरिए पुलिस अधिकारियों को भेज दिया। ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग की छवि को गहरी ठेस पहुंची।
शिकायत मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच करवाई। जांच में पुष्टि हुई कि महिला दारोगा ने वास्तव में घूस की मांग की थी। इसके बाद एसपी ने तुरंत दारोगा को निलंबित करने का आदेश जारी किया। एसपी ने स्पष्ट किया कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Also Read : भारत ने ‘प्रलय’ मिसाइल का लगातार दो बार सफल परीक्षण किया
Also Read : फंदे पर लटकी मिली कल्याण विभाग के लिपिक प्रेम चौधरी की बॉडी
Also Read : ‘सैयारा’ में पहले सिद्धार्थ-कियारा होते, पर मौका मिला नए चेहरों को…
Also Read : JSSC : इस दिन से इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Also Read : ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी बारिश, कई मकान गिरे
Also Read : 15 अगस्त को इस जिले में नहीं बिकेगी शराब, स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा…
Also Read : कांवरियों की मौ’त पर मंत्री इरफान अंसारी ने जताया दुख