गिरिडीह में जंगली सुअर के हमले से महिला की मौत, बकरियां चराने जंगल गई थी महिला

गिरिडीह: जंगली सुअर के हमले से सरिया थाना क्षेत्र के बकराडीह गांव की एक महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम ऊषा देवी है. सरिया पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बुधवार को बकरियों को चारा चराने के लिए महिला जंगल की ओर गई थी. इसी दौरान सुअर ने उस पर हमला कर दिया. इससे महिला लहुलुहान हो गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला को बगोदर सीएचसी लाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला की मौत हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

इधर, बगोदर सीएचसी के डॉक्टर रमापति ने बताया कि जंगली सुअर के हमले के बाद महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल लाने में भी देरी हुई. वह यहां मृत पहुंची थी.

परिजनों से मिले पूर्व विधायक नागेंद्र महतो

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी सीएचसी पहुंचकर घटना का जाएजा लिया और पीड़ित परिजनों को हिम्मत दी.