Johar Live Desk : पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज नगर के पकड़ी ढाला गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। डीके शिकारपुर गांव की कुंती देवी को एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वे बेतरह जख्मी हो गई। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत से भड़का गुस्सा
महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कुंती देवी को जीवित बताते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। शोर-शराबा बढ़ने पर डॉ. संतोष कुमार ने दोबारा जांच की, लेकिन फिर भी महिला को मृत घोषित किया। इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी।
हालात बेकाबू
हंगामा बढ़ने पर अस्पताल के गार्ड और कुछ बाहरी लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण शमशाद आलम की बेरहमी से पिटाई कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में प्रभारी थानेदार मिथलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

डॉक्टरों की हड़ताल
घटना से नाराज डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं और सामूहिक हड़ताल की घोषणा कर दी। इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस दोनों पक्षों को शांत करने और स्थिति को सामान्य करने में जुटी है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read : सहरसा में बनेगा शानदार ग्लासब्रिज, पर्यटन और विकास को मिलेगा बड़ा फायदा