Giridih : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पेसरा गांव में बीती रात एक जंगली हाथी ने 28 वर्षीय महिला किरण देवी को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।
खेत देखने गई थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार किरण देवी घुठिया पेसरा गांव निवासी राजू यादव की पत्नी थी। वह गांव की एक अन्य महिला के साथ धान के खेतों की रखवाली के लिए जंगल की ओर गई थीं। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंचा और किरण देवी पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके साथ मौजूद रामकिशुन यादव की पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागते हुए गांव पहुंची और शोर मचाकर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के कई लोग जंगल की ओर दौड़े और मिलकर हाथी को भगाया। लेकिन तब तक किरण देवी की मौत हो चुकी थी।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना के बाद कई बार वन विभाग को फोन किया गया, लेकिन ना तो फोन उठाया गया और ना ही कोई मदद भेजी गई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर वन विभाग की टीम पहुंचती, तो शायद जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने लिया बॉडी कब्जे में
घटना की सूचना मिलने के बाद सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और मृतका किरण देवी के बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also Read : अगले तीन दिन खूब भीगेगा झारखंड, होगी झमाझम बारिश