महिला कांग्रेस कार्यकर्ता पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने धारदार हथियार से किया हमला, सिर और कंधे पर गंभीर चोट

चाईबासा: कांग्रेस महिला कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. हमले में महिला कार्यकर्ता रेशमा खातून बुरी तरह से घायल हो गई है. घटना के बाद मोटरसाइिकल से आए तीन अपराधी फरार हो गए हैं. चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत ग्वाला पट्टी में रहने वाली रेशमा खातून के घर में घुसकर तीन अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

जिसमें उनके हाथ की दो अंगुली कट गई है. वहीं सिर और पीठ पर चोट के गंभीर निशान बन गए हैं. हमले को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर आए तीनों अपराधी फरार हो गए. खबर के मुताबिक रेशमा खातून पर बुधवार दोपहर 1:45 बजे उस समय हमला हुआ जब वो महिला समिति का काम निपटाकर अपने साथी छुटकी मुन्नी को छोड़ने उसके घर गई. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक चेहरा ढक कर उनके पास पहुंचा और छुटकी मुन्नी पर रिवॉल्वर तान दिया.

जबकि दूसरा अपराधी रेशमा खातून पर हमला करने लगा. दोनों के द्वारा शोर मचाने पर जब आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे तब सभी अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद घायल रेशमा खातून को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.