Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के तेनुघाट वन प्रक्षेत्र में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। खासकर हाथी के बच्चों ने बरतुआ और वन चतरा गांव में कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया। हाथियों का झुंड फिलहाल कपसा टुंगरी के जंगल में डेरा डाले हुए है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति पर नजर रख रही है। दूसरी ओर, पीड़ित गरीब परिवार बिखरे अनाज और क्षतिग्रस्त सामान को समेटने में जुटे हैं ताकि उनके घर का चूल्हा जल सके।
बोकारो में जंगली हाथियों का उत्पात, घर और फसलें बर्बाद, ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर बचाई जान#ElephantConflict #VanVibhag #HumanWildlifeConflict #ForestDepartment #ForestandWildlifeDepartment #BokaroNews #ElephantAttack #CropDestruction pic.twitter.com/4Sir054ZIT
— Johar Live (@joharliveonweb) September 11, 2025
रात 8 बजे शुरू हुआ उत्पात
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे हाथियों का झुंड सबसे पहले बरतुआ गांव में घुसा। वहां दो घरों में तोड़फोड़ की और रखा अनाज चट कर गए। डर के मारे ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ा तो झुंड वन चतरा गांव पहुंच गया। वहां हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंद डाला और तीन मकानों की खिड़कियां-दरवाजे तोड़ दिए। हाथी के बच्चे घरों में घुस गए, जहां उन्होंने अनाज खाया और बचे हुए अनाज सहित अन्य सामान को बर्बाद कर दिया।
मुआवजे की मांग
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और ग्रामीणों ने विभाग से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनकी फसलें और सामान बर्बाद होने से उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुआवजे की प्रक्रिया पर विचार कर रहा है।
Also Read : ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौ’त, लोगों ने किया सड़क जाम