Ranchi : भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज़ ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब-जब झारखंड से आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी होती है और उनके नेटवर्क का खुलासा होता है, तब झामुमो खामोश क्यों हो जाता है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों झामुमो और उसके सहयोगी इस गंभीर मुद्दे पर जनता को स्पष्ट जवाब नहीं देते?
राफिया ने कहा कि यह राष्ट्र की सुरक्षा का सवाल है और इस पर राजनीति नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई की जरूरत है। भाजपा का साफ कहना है कि आतंकवाद के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हर व्यक्ति पर कानून का शिकंजा कसेगा।
भाजपा प्रवक्ता ने क्रिकेट विवाद को लेकर भी झामुमो पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ पूरी तरह से बंद है। लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में नियमों और बाध्यताओं के कारण भारत को खेलना पड़ता है। यदि भारत मना करे, तो उसे बाहर कर दिया जाएगा और अंक भी गंवाने होंगे। यह किसी राजनीतिक सहमति का मामला नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों की बाध्यता है। राफिया ने कहा कि झामुमो को याद रखना चाहिए कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हर मैदान में धूल चटाई है, चाहे वह युद्ध का हो या खेल का।
उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा। राफिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मणिपुर सहित पूरे उत्तर-पूर्व का विकास राष्ट्रीय प्राथमिकता रही है। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना के तहत भाजपा सरकार ने मणिपुर में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिरीबाम–इम्फाल रेल परियोजना, इम्फाल–मोरह (एशियन हाईवे-1) राष्ट्रीय राजमार्ग का उन्नयन और इम्फाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण जैसी परियोजनाएं मणिपुर को देश और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्गों से जोड़ रही हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यही कारण है कि विपक्षी दलों को मणिपुर का विकास पच नहीं रहा है और वे अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं।
Also Read : टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों के समय और रूट बदले, कुछ ट्रेनें रद्द