Palamu : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार की तीन महिलाएं पहाड़ी नदी पार करते समय डूब गईं। तीनों के शव मंगलवार सुबह गौराहा डैम से बरामद किए गए।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 10 बजे की है, बटउआ गांव की रहने वाली शांति कुंवर (52 वर्ष), उनकी बेटी अंजलि कुमारी (14 वर्ष) और नातिन काजल कुमारी (7 वर्ष) जंगल में जंगली मशरूम (खुखड़ी) चुनने के लिए गई थीं।
जंगल से लौटते समय उन्हें एक पहाड़ी नदी पार करनी पड़ी, लेकिन लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया था और बहाव भी तेज हो गया था। इसी दौरान तीनों पानी की धार में बह गईं और लापता हो गईं। परिजनों ने जब देखा कि तीनों शाम तक वापस नहीं लौटीं, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।
मंगलवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से गौराहा डैम में तलाशी अभियान चलाया, जहां से तीनों के शव बरामद किए गए। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल और नदी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read : अमेरिका में ओवरस्टे रोकने के लिए कुछ वीज़ा आवेदकों को भरना होगा $15,000 तक का बॉन्ड