Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पीएम मोदी को मां की गाली देने के मामले ने सियासी हलचल मचा दी है। RJD नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि किसी की मां को अपशब्द कहना गलत है। साथ ही, पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने पूछा कि जब नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए या मुझे मां-बहन की गालियां दी गईं, तब पीएम कहां थे?
बुधवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “मां तो मां होती है, मां शब्द से सुकून मिलता है। हम किसी की मां को गाली देने के पक्ष में नहीं हैं, न ही हमारे संस्कार ऐसे हैं।” उन्होंने पीएम से सवाल किया कि जब बीजेपी नेता महिलाओं का अपमान करते हैं, तब वे चुप क्यों रहते हैं?
तेजस्वी ने कहा, “कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना के लिए पीएम प्रचार करने गए, जिन पर महिलाओं से बलात्कार के आरोप हैं। सोनिया गांधी को भद्दी गालियां दी गईं। नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठे। मुझे बीजेपी विधायकों ने सदन में मां-बहन की गालियां दीं। बीजेपी ने उस शख्स को पार्टी में शामिल कर सम्मानित किया, जिसने हमारी प्रवक्ता सारिका पासवान को सड़क पर नंगे घुमाने की बात कही थी। तब पीएम मोदी कहां थे?”

तेजस्वी ने पीएम के भावनात्मक बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विदेश में ठहाके लगाने वाले पीएम को भारत आने पर रोना याद आया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार और देश की जनता सब समझती है और दिखावटी राजनीति अब नहीं चलेगी।
Also read : गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन की मौ’त, मुआवजे का ऐलान