Chaibasa : चाईबासा DC चंदन कुमार बीती देर रात सदर अस्पताल पहुंच गये। वहां उन्होंने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायज़ा लिया। मौके पर DC ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही चिकित्सीय सेवाओं, दवाइयों और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी लिया।
निरीक्षण के बाद DC ने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसलिए आम जनता की इस अस्पताल से काफी अपेक्षाएं जुड़ी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा मुख्य उद्देश्य इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना और चिकित्सा व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना होना चाहिए।
डीसी ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन और चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार सुधार किया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर और सुगम इलाज मिल सके।
Also Read : लियोनेल मेसी अपनी टीम के साथ नवंबर में आयेंगे केरल, तिरुवनंतपुरम में खेलेंगे प्रदर्शनी मैच
Also Read : रांची में भारी बारिश का कहर, जगरनाथपुर मंदिर की सड़क धंसी, रेलिंग टूटी
Also Read : रामगढ़ में NH-33 पर भीषण ट्रक हादसा, चालक गंभीर रूप से घायल