WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है “Companion Mode”. यह फीचर आपको एक ही WhatsApp अकाउंट को चार अलग-अलग स्मार्टफोन्स पर चलाने की सुविधा देता है. अब हर बार नया अकाउंट बनाने या सिम बदलने की झंझट नहीं एक ही अकाउंट, हर डिवाइस पर!
क्या है WhatsApp का Companion Mode?
यह फीचर WhatsApp यूजर्स को अपना अकाउंट चार डिवाइस तक लिंक करने की अनुमति देता है. सभी फोन्स पर आपकी चैट्स, कॉल्स और मीडिया रियल टाइम में सिंक रहती हैं. यानी, चाहे फोन बदलो या बैटरी खत्म हो जाए WhatsApp हमेशा चालू रहेगा!
ऐसे करें इस फीचर को एक्टिवेट
- अपने मुख्य फोन में WhatsApp खोलें.
- ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें.
- Linked Devices ऑप्शन चुनें.
- अब एक QR कोड स्कैनर दिखाई देगा.
- दूसरे फोन में WhatsApp इंस्टॉल करें और लॉगिन स्क्रीन पर “Link to existing account” सेलेक्ट करें.
- अब मुख्य फोन से QR कोड स्कैन करें.
- कुछ ही सेकंड में आपका अकाउंट दूसरे फोन पर भी काम करने लगेगा
लैपटॉप या डेस्कटॉप पर कैसे चलाएं
- WhatsApp Web या Desktop App खोलें
- QR कोड स्कैन करें.
- और बस! कुछ सेकंड में आपकी चैट्स स्क्रीन पर नज़र आएंगी.
इस फीचर की खासियतें
- एक अकाउंट से चार मोबाइल डिवाइस तक कनेक्ट किए जा सकते हैं.
- रियल टाइम सिंक के साथ सभी चैट्स और मीडिया तुरंत अपडेट होते हैं.
- प्राइमरी फोन ऑफलाइन होने पर भी दूसरे फोन्स पर WhatsApp चलता रहेगा.
- पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जगहों पर काम करना अब और आसान.

