Johar Live Desk : लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप Whatsapp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता है। इस बार कंपनी अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी अपडेट ला रही है, जिससे अब यूज़र्स को स्टोरेज मैनेज करने के लिए सेटिंग्स में जाने की ज़रूरत नहीं होगी। वे सीधे चैट विंडो से ही फाइल्स देख और डिलीट कर सकेंगे।
क्या है नया फीचर
Whatsapp जल्द ही एक क्विक स्टोरेज शॉर्टकट पेश करने जा रहा है, जिसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है। यह फीचर चैट विंडो में ही मिलेगा। यानी किसी भी ग्रुप या पर्सनल चैट में रहते हुए आप स्टोरेज चेक कर पाएंगे और अवांछित फाइल्स को तुरंत डिलीट भी कर सकेंगे।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.31.13: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to manage storage directly within the chat info screen, and it’s available to some beta testers!
Some users can get this feature through earlier updates.https://t.co/uEEcVhAE2x pic.twitter.com/mPtVbgfXws— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 23, 2025
कैसे करेगा काम
जब यूज़र चैट खोलेगा, तो वहां एक नया ‘स्टोरेज’ टैब दिखेगा।

- इस पर टैप करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उस चैट से जुड़ी सभी फोटोज़, वीडियोज़ और डॉक्युमेंट्स की सूची होगी।
- फाइलें साइज़ के हिसाब से घटते क्रम में दिखाई देंगी सबसे बड़ी फाइल ऊपर और छोटी नीचे।
- यूज़र एक क्लिक में किसी भी फाइल को डिलीट कर सकता है या कई फाइल्स को एक साथ चुनकर बल्क में रिमूव कर सकता है।
- वहीं, ज़रूरी फाइल्स को स्टार मार्क करने का विकल्प भी रहेगा, ताकि वे गलती से डिलीट न हों।
बीटा टेस्टिंग में नया फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल बीटा वर्ज़न में टेस्ट किया जा रहा है और केवल कुछ चुनिंदा यूज़र्स को ही उपलब्ध है।
जो यूज़र इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं, वे गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में शामिल होकर इसे आजमा सकते हैं।
कब मिलेगा यह अपडेट
Whatsapp का यह नया फीचर पहले एंड्रॉयड यूज़र्स को मिलेगा। iPhone यूज़र्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी इसे फेज़वाइज रोलआउट करेगी, यानी सभी यूज़र्स को यह एक साथ नहीं मिलेगा।

