भाकपा माले नेता के साथ वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी ने की मारपीट, 11 को निकालेंगे प्रतिरोध मार्च

रामगढ़ : रामगढ़ भाकपा माले कार्यालय में शनिवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि गत 2 अगस्त को घाटो ओपी प्रभारी बलवंत दुबे के बुलावे पर भाकपा-माले नेता जयवीर हंसदा सहित 10 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल जन समस्या पर वार्तालाप करने के लिए वेस्ट बोकारो ओपी पहुंचे थे। जहां ओपी प्रभारी ने वार्ता की बजाय सीधे गाली-गलौज करते हुए जयवीर हंसदा के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उन्हें थाना में बंद कर प्रताड़ित किया गया। जिसके विरोध में भाकपा-माले सहित ऐपवा, किसान महासभा, आदिवासी संघर्ष मोर्चा, आरवाईए संगठन द्वारा 11 सितंबर को रामगढ़ में जनाक्रोश सह प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर पुलिसिया गुंडागर्दी के खिलाफ पूरे रामगढ़ शहर में जनाक्रोश प्रतिरोध मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराएंगे।

कार्रवाई नहीं तो आंदोलन

अगर एक सप्ताह के अंदर बलवंत दुबे पर कार्रवाई नहीं किया जाता है तो 19 सितंबर को घाटो चलो का आह्वान किया जाएगा। जहां सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम होगा। वहीं 25 सितंबर 2023 को हेसालौंग में आयोजित संकल्प सभा से आंदोलनात्मक कार्रवाई करने की मांग तेज की जाएगी। प्रेस वार्ता में भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, देवानंद गोप, एपवा नेत्री नीता बेदिया, कांति देवी, झूमा घोषाल, जयंती देवी, किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के संयोजक देवकीनंदन बेदिया मौजूद थे।