Johar Live Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विशाल कृष्णा ने अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. वो 29 अगस्त 2025 को अपनी खास दोस्त और एक्ट्रेस साई धनशिका के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खास बात यह है कि इसी दिन विशाल अपना 48वां जन्मदिन भी मना रहे होंगे.
विशाल और साई धनशिका की जोड़ी इस समय साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन चुकी है. दोनों पिछले 15 सालों से दोस्त हैं और एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. साई धनशिका, जो अब 35 साल की हैं, तमिल और तेलुगु सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. साल 2016 में रजनीकांत की फिल्म कबाली में उनकी बेटी की भूमिका निभाकर उन्होंने खास पहचान बनाई थी. इस कपल ने 19 मई 2025 को एक खास इवेंट के दौरान अपनी शादी की घोषणा की. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Also Read : पाकिस्तान का एक और आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त, कहां और कैसे… जानिये
Also Read : स्कूल में अचानक बेहोश हो गये दर्जनभर बच्चे… जानें क्यों
Also Read : आजाद सिरकार ने फिर किया धमकी भरा पोस्ट, लिखा- कान का पर्दा खोलकर मेरी बातों को…