Motihari : बिहार में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतक की शिनाख्त जग्गू भगत के बेटे उदय कुमार के तौर पर की गई है। उदय की बॉडी आम के बगीचे में पेड़ से लटकी हुई मिली। घटना मोतिहारी जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर नवादा गांव से सामने आई है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
किसान ने सबसे पहले देखी बॉडी
सुबह खेत में काम करने गए एक किसान ने सबसे पहले उदय की बॉडी पेड़ से लटकती हुई देखी। उसने शोर मचाया, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ीदयाल थाना पुलिस तुरंत स्पॉट पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की मां सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को उदय का दोस्त उसे अपाची बाइक से बुलाकर ले गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दोस्त ने उदय को खाना-पीना खिलाकर रात में उसकी हत्या कर दी और बॉडी को पेड़ से लटका दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, दो लोग हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही पकड़ीदयाल थानेदार अशोक शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इलाके में तनाव, पुलिस सतर्क
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : कुमार विश्वास के परिवार संग स्मृति ईरानी ने मनाई हरियाली तीज