Patna : पटना यूनिवर्सिटी में आज शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए सीनेट चुनाव हो रहा है. यूनिवर्सिटी के शिक्षकों द्वारा सुबह 9 बजे से वोटिंग की जा रही है, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद शाम 3 बजे से जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन में मतगणना शुरू होगी. इस चुनाव में शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए कुल 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें 7 सीटें पीजी विभागों (यूनिट-1) के लिए और 6 सीटें कॉलेजों (यूनिट-2) के लिए निर्धारित हैं.
यूनिट-1 (PG विभाग) में मुकाबले की तस्वीर :
- ग्रुप-A (जनरल कैटेगरी): दो सीटों के लिए डॉ. मनोज प्रभाकर, डॉ. हरीश दास और डॉ. विजेता सिंह आमने-सामने हैं.
- ग्रुप-B (जनरल): एक सीट के लिए डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता, डॉ. दिलीप कुमार और डॉ. कुमार सतेंद्र यादव के बीच कड़ा मुकाबला है.
- ग्रुप-C (जनरल): एक सीट के लिए डॉ. सतेंद्र दत्ता मिश्रा और डॉ. शिव शंकर सिंह उम्मीदवार हैं.
- SC कैटेगरी: एकमात्र उम्मीदवार के रूप में डॉ. बिनय सोरेन मैदान में हैं.
- OBC कैटेगरी: एक सीट के लिए डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. कुमार सतेंद्र यादव और डॉ. शिव शंकर सिंह के बीच मुकाबला है.
- ST कैटेगरी: यह सीट अभी भी खाली है, कोई नामांकन नहीं हुआ.
यूनिट-2 (कॉलेज) में चुनावी स्थिति :
- ग्रुप-D (जनरल): दो सीटों के लिए डॉ. नकी अहमद जॉन, डॉ. पुष्पलता कुमारी और डॉ. मो. जियाउल हसन चुनाव लड़ रहे हैं.
- ग्रुप-E (जनरल): डॉ. सलीम जावेद, शशि रंजन प्रकाश और डॉ. सोवन चक्रवर्तीं चुनावी मैदान में हैं.
- SC कैटेगरी: एक सीट के लिए डॉ. वाल्मीकि राम, दीप नारायण कुमार, डॉ. प्रेम प्रकाश पंकज और डॉ. रिशु राज के बीच मुकाबला.
- ST और OBC कैटेगरी: OBC की दो और ST की एक सीट पर कोई नामांकन नहीं हुआ है, जिससे ये सीटें फिलहाल खाली हैं.
वहीं कर्मचारी प्रतिनिधि का चुनाव कल होना है. चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है. शिक्षक बड़ी संख्या में वोट देने पहुंच रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि मतगणना के बाद आज देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
Also Read : राजगीर में खिलाड़ियों को CM नीतीश देंगे यह तोहफा