Dhanbad : BIT सिंदरी में सोमवार रात सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जोरदार झड़प हुई। इस हिंसा में आधा दर्जन से अधिक जूनियर छात्र घायल हो गए। यह विवाद फर्स्ट और थर्ड ईयर के छात्रों के बीच आपसी मनमुटाव से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीनियर छात्रों ने हॉकी स्टिक, लाठी और ईंटों से लैस होकर जूनियर्स के हॉस्टल पर हमला किया। उन्होंने न केवल छात्रों को पीटा, बल्कि उनके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया। कुछ छात्र जान बचाने के लिए कमरों में छिप गए, जबकि कई जंगल की ओर भागे।
यह हमला तीन राउंड में हुआ और देर रात तक चलता रहा। इस दौरान उपद्रवियों ने हॉस्टल के दरवाजे तक तोड़ने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज राय ने बताया कि झगड़ा छात्रों के आपसी विवाद के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनसे नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read : BRO के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर कई जगहों पर फेंका
Also Read : B.N College छात्रावास में हिंसा, एक छात्र गंभीर रूप से घायल
Also Read : आदमपुर एयरबेस पहुंचकर PM मोदी ने पाकिस्तान के दावे की निकाली हवा
Also Read : CBSE 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, इतने प्रतिशत छात्र हुए पास…
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विदेशी रक्षा अताशे को जानकारी देगा भारत
Also Read : मालवाहक वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, रिम्स रेफर
Also Read : ‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म की रिलीज पर झूलन गोस्वामी ने तोड़ी चुप्पी
Also Read : सेल सिटी के पास खड़ी कार में लगी आ’ग… देखें वीडियो