Johar live desk: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि विनय सिंह हत्याकांड के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया और पूर्व में सौंपे गए सात सूत्रीय मांगपत्र पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन को कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
डॉ. शेखावत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और न ही पीड़ित परिवार की मांगों पर कोई ठोस कदम उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी।
करणी सेना की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
1. हत्यारों और षड्यंत्रकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी।
2. मामले की आवश्यकता पड़ने पर सीबीआई या एनआईए से निष्पक्ष जांच कराई जाए।
3. दिवंगत विनय सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
4. पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाए।
5. उनके बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करे।
6. परिवार की सुरक्षा के लिए हथियारबंद पुलिस बल की तैनाती की जाए।
7. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कर, त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए।
डॉ. शेखावत ने स्पष्ट किया कि करणी सेना इस मुद्दे पर किसी भी हद तक जाने को तैयार है यदि सरकार ने उचित कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि संगठन जनआंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा और आने वाले समय में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन की रूपरेखा तय की जा सकती है।