ईदगाह में बनने वाली आंगनबाड़ी केंद्र का ग्रामीणों ने किया विरोध

बोकारो : गोमिया प्रखंड के झीरकी पंचायत में स्थित ईदगाह में यूथ कांग्रेस गोमिया विधानसभा अध्यक्ष मुर्शिद अली के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 631 के बनने का जमकर विरोध किया. बता दें कि 3 जनवरी बुधवार को डीएमएफटी विभाग से गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने इसका शिलान्यास किया था. जिसके बाद से ही बगैर सहमति एवं ईदगाह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र बनने का विरोध किया जा रहा था. गुरुवार को ईदगाह के लिए जमीन देने वाले जमीन मालिक सहित ग्रामीणों ने ईदगाह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र बनने का विरोध किया है.

इस संबंध में अध्यक्ष मुर्शिद अली ने बताया कि ईदगाह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र बनने से हम पूरे समाज के साथ-साथ मदरसा के बच्चों के लिए कई समस्याएं उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि यह धर्मस्थल है और इसे धर्म स्थल ही रहने दिया जाए. यहां पर किसी भी कीमत में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा इस आंगनबाड़ी केंद्र को कहीं और बनाया जाए. इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को भी आवेदन देकर अवगत कराया जाएगा साथ ही ईदगाह परिसर में क्षतिग्रस्त चारदीवारी की मरम्मत करवाने एवं बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें: बंगाल में ईडी की टीम पर दो सौ ग्रामीणों ने किया हमला, TMC नेता के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी टीम