Uttarkashi : उत्तरकाशी में आई आपदा के तीसरे दिन गुरुवार को राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। सेना, पुलिस, प्रशासन, NDRF, SDRF और ITBP की टीमें दिन-रात जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में जुटी हैं। गुरुवार को मलबे से दो और बॉडी बरामद किए गए, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
135 लोग सुरक्षित निकाले गए
राहत कार्यों में तेजी लाते हुए अब तक 135 लोगों को सुरक्षित हर्षिल से बाहर निकाला गया है। इनमें से 100 लोगों को उत्तरकाशी और 35 को देहरादून सुरक्षित पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन की सक्रियता और जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के नेतृत्व में धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। हर्षिल में फंसे यात्रियों को मातली हेलीपैड के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
चिनूक हेलीकॉप्टर से सहायता
गुरुवार को पहला चिनूक हेलीकॉप्टर हर्षिल पहुंचा, जिसमें एनडीआरएफ के जवान, उपकरण और अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई। इससे बचाव कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है।
सीएम धामी ने लिया जायजा
CM पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मातली से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
274 पर्यटक सुरक्षित
आपदा प्रबंधन सचिव के अनुसार गंगोत्री और अन्य क्षेत्रों से अब तक 274 पर्यटकों को सुरक्षित हर्षिल लाया गया है। इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट्र के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, असम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब के 1 पर्यटक शामिल हैं। सभी को उत्तरकाशी और देहरादून पहुंचाया जा रहा है।
लापता लोगों के नाम आए सामने
धराली हादसे में लापता लोगों के नाम अब सामने आने लगे हैं। इनमें मुकेश पंवार (36), उनकी पत्नी विजेता पंवार (33), उनका बेटा अंकित पंवार (4), और होटल कर्मचारी लोकेन्द्र सिंह व धनवीर सिंह शामिल हैं। प्रशासन और बचाव दल इनकी तलाश में जुटे हैं।
Also Read : CRPF की बस खाई में गिरी, 3 जवान शहीद, 15 घायल