New Delhi : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब ट्रंप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ कोर्स पर छुट्टियां मना रहे थे। इस दौरान एक छोटा नागरिक विमान उस प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र (नो-फ्लाई ज़ोन) में घुस गया, जहां किसी भी विमान को उड़ने की सख्त मनाही थी। हैरानी की बात यह है कि इस विमान ने एक बार नहीं, बल्कि पांच बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए संवेदनशील क्षेत्र में प्रवेश किया।
F-16 escorts plane out of area after airspace incursion near Trump’s golf course https://t.co/pCwZGD0Gzo pic.twitter.com/0tP4CJJLMQ
— New York Post (@nypost) July 6, 2025
NORAD की त्वरित कार्रवाई, F-16 ने संभाला मोर्चा
जैसे ही इस उल्लंघन की जानकारी मिली, अमेरिकी और कनाडाई हवाई क्षेत्र की सुरक्षा करने वाली एजेंसी NORAD (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) तुरंत हरकत में आ गई। खतरे को भांपते हुए NORAD ने एक F-16 फाइटर जेट को उड़ान भरने का आदेश दिया। F-16 ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उल्लंघन करने वाले विमान को रोकने के लिए एक खास तकनीक, ‘हेडबट मैनूवर’ का इस्तेमाल किया।
क्या है हेडबट मैनूवर?
हेडबट मैनूवर में फाइटर जेट उल्लंघन करने वाले विमान के बेहद करीब जाकर, लगभग उसके सामने आकर चेतावनी देता है। यह कोई टक्कर नहीं होती, बल्कि पायलट को यह स्पष्ट संदेश देने का तरीका है कि वह प्रतिबंधित क्षेत्र में है और उसे तुरंत निर्देशों का पालन कर बाहर निकलना होगा। इस मैनूवर के जरिए F-16 ने नागरिक विमान को सुरक्षित रूप से नो-फ्लाई ज़ोन से बाहर निकाल दिया।
घटना की मुख्य बातें :
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ कोर्स पर थे।
एक छोटे नागरिक विमान ने पांच बार प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया।
NORAD ने तुरंत F-16 फाइटर जेट को कार्रवाई के लिए भेजा।
F-16 ने ‘हेडबट मैनूवर’ का इस्तेमाल कर विमान को बाहर निकाला।
घटना में कोई घायल नहीं हुआ, और विमान को सुरक्षित रूप से क्षेत्र से हटा दिया गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
जब भी डोनाल्ड ट्रंप अपने इस रिजॉर्ट में होते हैं, आसपास के हवाई क्षेत्र को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया जाता है, और सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया जाता है। इस घटना ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी चूक को रोका जा सके।
Also Read : एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ का किया ऐलान