Giridih (Nareshnath Goswami) : गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित कुलगो टोल प्लाजा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अज्ञात युवकों के बीच आपसी विवाद के दौरान एक युवक ने पिस्टल निकाल ली और हवा में लहराने लगा। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक किसी बात को लेकर आपस में बहस कर रहे थे। देखते ही देखते कहासुनी झड़प में बदल गई। इसी बीच एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली, उसे लोड किया और हवा में लहराने लगा। आसपास के लोगों ने स्थिति बिगड़ती देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना बीते शुक्रवार की है
सूचना मिलते ही डुमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक सभी युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने टोल प्लाजा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि संबंधित युवक की पहचान की जा सके। डुमरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियार का प्रदर्शन कानूनन अपराध है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि टोल प्लाजा के आसपास आए दिन बाहरी युवकों का जमावड़ा रहता है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Also Read : किसान की बेटी बनी देश का गर्व, झारखंड की श्रेया कुमारी ने चीन में झटका वर्ल्ड वुशु ब्रॉन्ज


