Patna : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है। ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की स्वर्गवासी मां का वर्चुअल वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी संवेदनशील स्थिति में इस तरह का वीडियो बनाना और फैलाना शर्मनाक है। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि मां को गाली देने वालों का रिश्ता कांग्रेस और राजद से ही हो सकता है।
तेजस्वी के आरोप पर पलटवार
बिहार के उपमुख्यमंत्री आवास से अपराध की योजना बनने के तेजस्वी यादव के दावे पर ठाकुर ने कहा कि जेल से बेल पर बाहर रहने वाले सत्ता का सपना देख रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बार-बार चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, वे उपराष्ट्रपति चुनाव में पर्ची वोटिंग में भी हार गए। कुछ विपक्षी नेताओं ने “आत्मा की आवाज” सुनकर सत्ता पक्ष को वोट दे दिया।
एसआईआर पर विपक्ष को घेरा
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष के सवालों पर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और राजद इस मुद्दे को बहाना बनाकर अपने आंतरिक संकटों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। वे अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं।
डीएमके और स्टालिन पर निशाना
तमिलनाडु के डीएमके सांसद दुरई मुरुगन के बिहार और एसआईआर पर बयान पर ठाकुर ने कहा कि स्टालिन और उनके बेटे ने भी राम मंदिर पर विवादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच पर ऐसे नेताओं को जगह मिलना सवाल उठाता है। बिहार की जनता ऐसी सोच वालों को अच्छे से परखती है।
Also Read : तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ 16 सितंबर से शुरू, 5 दिन में करेंगे 10 जिलों का दौरा