Vaishali : वैशाली जिला में बेकाबू पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 24 वर्षीय रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बेतरह जख्मी हो गए हैं. जख्मियों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. यह हादसा आज यानी गुरुवार को हाजीपुर-लालगंज एसएच-74 पर हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जिससे आक्रोशित भीड़ ने पिकअप वैन को पकड़कर उसमें आग लगा दी और मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे घंटों तक आवागमन ठप रहा. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई. पुलिस ने वैन चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन ने पहले किसी राहगीर को ठोकर मार दी थी. इसके बाद घबराया चालक वैन लेकर तेज गति से भाग रहा था और इसी दौरान उसने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत जख्मियों को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल की मदद से जलते वाहन की आग बुझाई और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Also Read : ‘Modi bro… Meri Ammi ko shikaayat lagao gay?’, इंस्टाग्राम बैन पर पाक एक्टर का कमेंट वायरल
Also Read : फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने ले ली अपनी जान…
Also Read : जाति जनगणना फैसले का आजसू ने किया स्वागत, कहा – ऐतिहासिक कदम
Also Read : मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को किया गया रिप्लेस, जानें क्यों