Johar live Desk : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुंछ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से एक AK-47 राइफल और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने मंडी सेक्टर में ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आजमाबाद में एक घर पर छापेमारी की गई, जहां से स्थानीय निवासी तारिक शेख और उसके साथी चैंबर गांव के रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जलियां गांव में तारिक शेख के एक किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से हथियार बरामद किए गए।
गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षाबल आतंकवादियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले 28 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। चिनार कॉर्प्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
Also Read : 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब और योजनाओं पर होगा असर!