रांची। निलंबित आइपीएस राकेश कुमार दुबे के झारखंड समेत कई ठिकाने पर ईओयू ( इकोनामिक ऑफेंस यूनिट) की टीम छापेमारी कर रही है। अवैध बालू खनन मामले को लेकर यह कार्रवाई चल रही है। बताया जाता है कि ईओयू की दो टीम गुरुवार की सुबह देवघर जिले जसीडीह स्थित एसपी के पैतृक गांव सिमरिया और सचिन रेसीडेंसी होटल में भी जांच-पड़ताल कर रही है। इसके अलावा राकेश दुबे के बिहार स्थित कई ठिकाने पर छापेमारी जारी है। हालांकि, अभी तक कि कार्रवाई क्या क्या मिले है इसको लेकर कुछ बोला नहीं जा सकता है।
अवैध बालू खनन मामले में निलंबित हुए है एसपी:
बालू के अवैध खनन मामले में भोजपुर के एसपी पद से हटाए जाने के बाद राकेश दुबे को निलंबित कर दिया गया था. उनपर बुधवार को ही आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बालू के अवैध खनन मामले में बिहार सरकार ने जुलाई महीने में 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया गया था. इनमें राकेश दुबे पहले आइपीएस व एसपी हैं जिनके ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी हो रही.