Gayaji : गयाजी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जम्हेता गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 10 वर्षीय बच्ची सलोनी कुमारी के गले में दो सांप लिपटे हुए पाए गए। उस वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था।
मां ने देखा सांप, मचाया शोर
सुबह जब सलोनी की मां उठी तो उसने देखा कि उसकी बेटी के गले में दो सांप लिपटे हैं। यह नज़ारा देखकर वह घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर सलोनी के पिता राजू कुमार केसरी उठे और बच्ची के गले में सांप देखकर सन्न रह गए।
बिना डरे पिता ने बचाई बेटी की जान
राजू कुमार ने बिना अपनी जान की परवाह किए दोनों सांपों को पकड़ लिया और उनके मुंह को दबाकर मार डाला। यह देखकर गांव के लोग भी हैरान रह गए। बताया गया कि दोनों सांप आपस में लिपटे हुए थे और करैत प्रजाति के थे, जो देश के सबसे जहरीले सांपों में माने जाते हैं।
स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए पहुंचे पिता-बेटी
घटना के बाद राजू कुमार और उनकी बेटी सलोनी को फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। हालांकि, एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने उन्हें गयाजी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भगवान का ही चमत्कार है कि बच्ची और पिता दोनों सुरक्षित हैं। लोगों ने कहा, “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय” – यह कहावत यहां सच साबित हुई है।
Also Read : कोचिंग संस्थानों की फर्जी उपलब्धियों पर रोक लगाए सरकार: अजय राय
Also Read : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सतीश कुमार को ACB ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार