Bhojpur : भोजपुर जिला में बुधवार को दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बेतरह जख्मी हो गया। यह हादसा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के पास से सामने आई है। मृतक की शिनाख्त पवार गांव निवासी के तौर पर की गई है।
इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जख्मी को तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जमीन विवाद को लेकर हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
Also Read : झारखंड में संस्थाओं के निबंधन के लिए नए नियम लागू, हर साल देनी होगी विदेशी फंडिंग की जानकारी
Also Read : मृत’कों के श’व छुपाने में लगे हैं खनन माफिया : सरयू राय
Also Read : संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
Also Read : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना : 55 हजार डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू
Also Read : गन पॉइंट पर गल्ला कारोबारी से 1.5 लाख की लूट, बदमाशों ने की फा’यरिंग