Rohtas : रोहतास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार बालू घाट के पास की है. यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक अपनी ससुराल से लौटते वक्त किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए. मृतकों की शिनाख्त औरंगाबाद जिले के रेरिया गांव निवासी मिथिलेश यादव और राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी सुमित यादव के तौर पर की गई है. दोनों आपस में साढु थे.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक तिलौथू स्थित अपने ससुराल में भोजन करने के बाद देर रात डेहरी ऑन सोन लौट रहे थे. इसी दौरान भेड़ि बिगहा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का आरोप है कि हादसा स्कॉर्पियो वाहन से हुआ है, क्योंकि घटनास्थल पर गिरे वाहन के पुर्जे स्कॉर्पियो के बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मिथिलेश यादव डेहरी में किराए के मकान में रहकर कार ड्राइवर का काम करता था. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. एक साथ दो साढुओं की मौत से गांव में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन की पहचान करने में जुटी है.
Also Read : जो बम रखने आया था, उसी के हाथ में हो गया ब्लास्ट