Ranchi : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टी चौक के पास हुई कुरकुरे उर्फ साहिल की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन दोनों के नाम मो. फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद और अथार तौहीद बताये गये। मो. फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नदी ग्राउंड, तंजीम नगर, आदिवासी मैदान के पास रहने वाला हैं। वहीं, अथार तौहीद हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का ही मदीना मस्जिद के पास, लेह कोठी रोड, भट्टी चौक का रहने वाला है।
लगातार जारी है पुलिस की छापेमारी
घटना के बाद से ही पुलिस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने दो और आरोपियों को दबोच लिया।
अब तक आठ आरोपी पहुंचे जेल
इस हत्याकांड में अब तक पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
क्या है मामला :
10 अगस्त 2025 को भट्टी चौक के पास कुरकुरे उर्फ साहिल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए इस मामले को गंभीरता से लिया और एक के बाद एक कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Also Read : सेवानिवृत इंजीनियर गाड़ी में बोर्ड लगाकर मोहल्ले में जमाते हैं धौंस, बरियातू पुलिस कर रही पूछताछ