Saran : सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहला दिया. अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो जमीन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की शिनाख्त अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह के रूप में हुई है. घटना उनके ऑफिस के पास उस वक्त हुई जब दोनों किसी काम में व्यस्त थे. गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मृतक जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे और शुरुआती जांच में व्यापारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने कहा, “फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.”
डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : IIT-ISM धनबाद में Executive MBA के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
Also Read : रांची के पुंदाग में भीषण सड़क हादसा, पांच घायल
Also Read : PM मोदी का सिक्किम, बंगाल, बिहार और यूपी दौरा इस दिन, देंगे कई सौगातें
Also Read : IPL 2025 फाइनल में दिखेगा देशभक्ति का रंग
Also Read : गिरिडीह में ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी
Also Read : गुरुनानक स्कूल में 30 मई को मनाया जाएगा गुरु अर्जन देव का शहीदी पर्व
Also Read : फंदे से लटकती मिली युवक की बॉ’डी, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : पलामू में दो हाइवा को अपराधियों ने फूंका, एक आरोपी हिरासत में