JPSC परीक्षा केंद्र में हंगामा के बाद दो FIR दर्ज, 21 को बनाया गया नामजद

जामताड़ा : जिले के मिहिजाम नगर परिषद स्थित जेजेएस कॉलेज जेपीएससी परीक्षा केंद्र पर रविवार को अभ्यर्थियों के द्वारा पेपर लीक होने की बात कहते हुए हंगामा किया गया था. हंगामे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई थी. जेपीएससी परीक्षा केंद्र पर हुई इस घटना को लेकर मिहिजाम थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराया गया है. पहला एफआईआर कार्यपालक पदाधिकारी जामताड़ा एजाज हुसैन अंसारी के लिखित आवेदन पर किया गया है. आवेदन के आधार पर मिहिजाम थाना काण्ड संख्या 20/24 के तहत विनीत कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है और अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जबकि दूसरा एफआईआर करमाटांड़ के अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार के द्वारा मिहिजाम थाना में ही दर्ज कराया गया है. जिसमें थाना काण्ड संख्या 21/24 के तहत 20 परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. दोनों मामलों में षडयंत्र कर परीक्षा बाधित करना एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस दोनों मामले का खुद मिहिजाम के थाना प्रभारी अनुसंधान करेंगे.

मालुम हो कि रविवार को मिहिजाम के उक्त जेपीएससी परीक्षा केंद्र के आसपास का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें जेपीएससी के छात्र छात्राओं का आरोप था कि परीक्षा का पेपर लिक हो गया. जिसमें जेपीएससी के छात्र छात्राओं का आरोप था कि परीक्षा का पेपर लिक हो गया है. इस मामले में जिला प्रशासन ने रविवार को ही तीन सदस्यीय टीम को लेकर एस आई टी का गठन भी कर दिया था. जामताड़ा उपायुक्त कुमूद सहाय ने कहा कि एस आई टी की जांच रिपोर्ट आने पर ही पुरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें: JPSC और JSSC प्रश्न पत्र लीक मामले पर बोले बंधु तिर्की, अपराधी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार