Jamtara: साइबर अपराधियों पर जामताड़ा पुलिस का प्रहार लगातार जारी है। शनिवार को 1 लाख ₹2000 नगद के साथ दो साइबर अपराधी पुलिस की हत्थे चढ़े, जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, अब्दुल रहमान के नेतृत्व में पु०अ०नि० हीरालाल महतो, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए फतेहपुर थानान्तर्गत ग्राम मुरीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय यूनानी औषधालय) के पास साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी किया गया। साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मी मजीद अंसारी और फिरोज अंसारी दोनों ग्राम बनगड़ी, थाना फतेहपुर, जिला जामताड़ा वर्तमान पता- ग्राम निमडंगाल, थाना फतेहपुर, जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों के पास से पुलिस को 8 मोबाईल, 10 फर्जी सिमकार्ड, दो ए०टी०एम० कार्ड, एक पैन कार्ड, एक चेकबुक और नगद एक लाख दो हजार के साथ पकड़ा गया।
इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि पीएम किसान के खाता धारकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पीएम किसान का फर्जी एपीके फाइल व्हाट्सएप में भेज कर पीएम किसान का किस्त दिलाने के नाम पर ई वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करना इन अपराधियों की प्रमुख कार्यशैली रही है।
गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश गुजरात और झारखंड के लोगों को निशाना बनाते थे। इस प्रेसवार्ता में प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
Also read:हजारीबाग पुलिस ने मुहर्रम को लेकर किया मॉक ड्रिल…
Also read:गुमला पुलिस ने 1.30 लाख का जाली नोट पकड़ा, छत्तीसगढ़ के तीन कारोबारी गिरफ्तार
Also read:चीनी साइबर अपराधी के 7 भारतीय एजेंट गिरफ्तार, CID टीम ने की Strength
Also read:चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, बदला लेने की थी तैयारी