Khagaria : खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अधिराज कुमार (7 वर्ष) और ऋषभ कुमार के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे स्कूल ड्रेस में घर से निकले थे, लेकिन स्कूल न जाकर गांव के पास एक खेत में नहाने चले गए। नहाते समय गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ऋषभ पूर्णिया जिले के मिर्चाईबाड़ी गांव का रहने वाला था और पीरनगरा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। अधिराज पीरनगरा का ही निवासी था। दोनों ही अपने-अपने माता-पिता की एकलौती संतान थे। घटना के बाद खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है। मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकार से मुआवजा देने की मांग की।
Also Read : जय प्रकाश पांडेय का सरकार पर हमला, कहा – झारखंड में लूट और भ्रष्टाचार का खेल, चूहे पी रहे शराब