Johar Live Desk : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां एक संयुक्त अभियान में दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
शोपियां पुलिस ने मीडिया को बताया कि डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), CRPF की 178 बटालियन और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने मिलकर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी सहयोगियों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.
Jammu and Kashmir | Two terrorist associates arrested in a joint operation by Indian Army’s 34RR SOG Shopian, CRPF 178 Bn in DK Pora area of Shopian. Two pistols, four grenades, 43 live rounds, and other incriminating materials were also recovered. FIR has been registered;… pic.twitter.com/ERao96V4z4
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पुंछ में 18 आतंकी मददगारों के ठिकानों पर छापे
इससे पहले रविवार को पुंछ जिले में आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस, सेना और SOG की संयुक्त टीमों ने जिले के 18 संदिग्ध आतंकी आकाओं और मददगारों के घरों पर छापेमारी की. इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पुलिस के अनुसार यह सभी स्थानीय आतंकी हैंडलर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बैठकर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. खास तौर पर मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर और छंबर किनारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस फॉर टेररिज्म’ नीति के तहत की जा रही है. हालांकि सुरक्षा कारणों से जिन लोगों के घरों पर छापे मारे गए हैं, उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है.
11 स्लीपर सेल के ठिकानों पर छापेमारी
इससे एक दिन पहले शनिवार को राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने कश्मीर घाटी में 11 स्लीपर सेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 आतंकी मददगारों को भी गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में नियंत्रण रेखा के पार बैठे आतंकियों और उनके जम्मू-कश्मीर स्थित नेटवर्क के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. इससे पहले भी पुंछ जिले में दो आतंकियों की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.
Also Read : झारखंड में तूफानी अलर्ट जारी, रांची सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश