Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में थोड़ी देर रुके। वह मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने वाले थे। इसी बीच कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी एयर फोर्स वन पर ट्रंप से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात काफी दोस्ताना और गर्मजोशी भरी रही।
जैसे ही शेख तमीम ने ट्रंप को देखा, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जब तक मैं उनसे मिलकर विदा नहीं लेता, उन्हें उड़ान भरने नहीं दूंगा। इस पर ट्रंप और उनके अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी हंस पड़े। मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कतर के अमीर की जमकर तारीफ की और उन्हें दुनिया के सबसे महान नेताओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और कतर के सहयोग से मध्य पूर्व में स्थिरता और शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठे हैं।
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब मध्य पूर्व में शांति केवल सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि ईरान की परमाणु क्षमता को रोकना क्षेत्र में स्थिरता और शांति कायम करने का सबसे बड़ा बदलाव साबित हुआ है।

कतर में यह अनौपचारिक मुलाकात खत्म होने के बाद ट्रंप का विमान मलेशिया के लिए रवाना हो गया। वहां वह आसियान शिखर सम्मेलन में एशियाई देशों के साथ व्यापार, सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा करेंगे। इस मुलाकात ने अमेरिका और कतर के रिश्तों में नई गर्मजोशी भर दी है और मध्य पूर्व में स्थायी शांति की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

