Johar Live Desk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ चल रहे व्यापार समझौते की समय सीमा 90 दिनों के लिए बढ़ा दी है। उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे टैरिफ बढ़ाने की पिछली समय सीमा टल गई। यह फैसला उस समय लिया गया जब चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है।
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर बताया कि समझौते के बाकी सभी नियम पहले जैसे ही रहेंगे। इससे पहले अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर 145% और चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 125% टैरिफ लगाया था, लेकिन मई में जिनेवा बैठक के बाद दोनों देशों ने टैरिफ घटाए।
ट्रंप ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं और दोनों देश सकारात्मक नतीजों के लिए काम कर रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने भी उम्मीद जताई कि अमेरिका समानता और पारस्परिक सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा।
हालांकि दोनों देशों के बीच मतभेद अभी भी बने हुए हैं, लेकिन फिलहाल व्यापार युद्ध को टालने की कोशिश जारी है।
Also Read : झारखंड में 14 अगस्त तक बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 12 August 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल