Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दिवाली का विशेष आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘महान व्यक्ति’ बताया और कहा कि वे भारत के लोगों से बहुत प्यार करते हैं। ट्रंप ने दीया जलाकर इसे अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक बताया और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump lights lamps at the White House on the occassion of Diwali
(Source: The White House) pic.twitter.com/fFBTU5KyMl
— ANI (@ANI) October 21, 2025
इस समारोह में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा, भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर, एफबीआई निदेशक काश पटेल, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और भारतीय समुदाय के प्रमुख व्यापारिक नेता शामिल हुए। ट्रंप ने कहा, “दिवाली अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।”
भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी से फोन पर बात की और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “मोदी व्यापार में बहुत रुचि रखते हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। भारत ने आश्वासन दिया है कि वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा।” दोनों देश कुछ बड़े समझौतों पर काम कर रहे हैं।

#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump says, “I love the people of India. We’re working on some great deals between our countries. I spoke to Prime Minister Modi today and we just have a very good relationship. He’s not going to buy much oil from Russia. He wants to… pic.twitter.com/BtdXfkz1eK
— ANI (@ANI) October 22, 2025
दिवाली का महत्व
ट्रंप ने कहा कि दिवाली में लोग शत्रुओं की हार, बाधाओं को दूर करने और मुक्ति की पुरानी कहानियों को याद करते हैं। दीये की लौ हमें ज्ञान के रास्ते पर चलने, मेहनत करने और अपने आशीर्वादों के लिए धन्यवाद देने की प्रेरणा देती है।
भारतीय राजदूत का धन्यवाद
विनय क्वात्रा ने ट्रंप का व्हाइट हाउस में दिवाली आयोजन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति महोदय, आपने दिवाली के मौके पर ओवल ऑफिस खोलकर विविधता की ताकत दिखाई। यह त्योहार मानवता का पांचवां हिस्सा मनाता है।” क्वात्रा ने पीएम मोदी और अपनी ओर से ट्रंप व अमेरिका के 50 लाख भारतीय प्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि दिवाली का प्रकाश भारत और अमेरिका की सफलता पर चमके।
#WATCH | Washington, DC | On the occassion of Diwali, US President Donald Trump says, “Let me extend our warmest wishes to the people of India. I just spoke to your Prime Minister today. Had a great conversation. We talked about trade… He’s very interested in that. Although we… pic.twitter.com/xqQeNKnIpq
— ANI (@ANI) October 21, 2025
काश पटेल की प्रशंसा
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा, “व्हाइट हाउस में दिवाली मनाना गर्व की बात है। दुनिया भर के भारतीय-अमेरिकी और भारतीय इस बात से खुश हैं कि आप विविधता को बढ़ावा देने वाले मजबूत नेता हैं।” यह आयोजन भारत-अमेरिका दोस्ती को और मजबूत करने का प्रतीक बना।